नोटबंदी: 18 लाख खातों में जमा राशि टैक्स डिटेल से मेल नहीं खाती
नई दिल्ली
8नवम्बर को सम्पूर्ण भारत में एक साथ नोटबंदी हुई जिसके बाद 18 लाख खाते ऐसे पाए गए हैं, जिनमें जमा की गई रकम खाताधारक के टैक्स प्रोफाइल से मेल नहीं खाती। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की टैक्स डिटेल जमा राशि से मेल नहीं खाती है, उन्हें आयकर विभाग की ओर से ई-मेल और एसएमएस भेजकर पूछताछ की जाएगी।
IT Dept initiates Operation Clean Money; Initial phase of op involves e-verification of large cash deposits made during 9Nov to 30Dec16 #RBI
— First India (@Firstkhabar) January 31, 2017
राजस्व सचिव ने कहा कि यदि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए ईमेल और एसएमएस का जवाब नहीं मिलता है तो संबंधित लोगों को नोटिस भेजे जाएंगे। यदि ऐसे खाताधारक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 8 नवंबर के बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर तक इन नोटों को अपने नजदिकी बैंक शाखा में जमा कराने का मौका दिया था।
सरकार को आशंका है कि तमाम लोगों ने अपनी अघोषित आय अपने एंप्लॉयीज या फिर दलालों के माध्यम से जनधन खातों में जमा कराई है। इन अकाउंट्स को केंद्र सरकार की जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खोला गया था। आयकर विभाग सेविंग अकाउंट में 2.5 लाख और चालू खातों में 10 लाख से अधिक जमा कराने वालों की जांच कर रहा है। इसके अलावा 30 लाख से अधिक की अचल संपत्ति खरीदने वालों पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
Author: Harlal
News Reporters in Rajasthan
Leave a Reply